प्राइवेट अस्पतालों में कमीशनखोरी के कारण मरीजों को भर्ती कराने पर होगी कार्रवाई: CMO

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत‌। संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली मण्डल बरेली डॉ तेजपाल सिंह राठौर द्वारा इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन की शाखा बदायूं के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आईएमए के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कुछ एजेन्ट प्राईवेट अस्पतालों में कमीशन के कारण मरीजों को भर्ती कर उपचार कराने में संलिप्त हैं। ऐसे एजेन्टों के माध्यम से मरीज़ों को चिकित्सालयों में भर्ती न करें। यदि ऐसा कोई कृत्य प्रकाश में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।
वहीं आईएमए के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि यह संदेश समस्त निजी चिकित्सकों को प्रसारित कर इसका अनुपालन कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने भी निर्देशित किया कि यदि कोई 102/108 एम्बुलेंस रोगी को निजी चिकित्सालय में छोड़ेगी तो यह समझा जायेगा कि यह लोग एजेन्ट की तरह प्राईवेट अस्पतालों से कमीशन के कारण जानबूझकर इस कार्यों में संलिप्त है। नोडल अधिकारी 102/108 एम्बुलेंस को निर्देशित किया गया कि वह 102 /108 एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग व यात्रा सत्यापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एम्बुलेंस का गन्तव्य कहां तक था। इन कार्यों की मॉनिटरिंग व अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी चिकित्सा प्रतिष्ठान पंजीकरण व नोडल अधिकारी 102/108 एम्बुलेंस की समिति गठित की जायेगी। जो समय समय पर अधोहस्ताक्षरी को कृत कार्यवाही से अवगत करायेगी।‌ 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *