जायंट्स ग्रुप सदस्यों ने जेपी घाट पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

स्वास्थ्य

बदायूॅं जनमत। स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ बिसौली स्टार्स बिसौली के सदस्यों ने जे पी घाट अनूपशहर एवं श्री हरिबाबा बांध धाम गवां का भ्रमण किया। अध्यक्ष रवींद्र मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रुप ने जे पी घाट पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। ग्रुप के द्वारा श्री हरिबाबा बांध धाम को सहयोग राशि, दो बड़े कूड़ेदान प्रदान किए गए तथा स्वच्छता से प्रेरित 20 फ्लेक्स भी लगवाई गईं। ग्रुप के सदस्यों के द्वारा धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रुप द्वारा प्रसाद वितरण भी कराया गया। श्री हरि बाबा धाम के कार्यालय प्रभारी संजय तोमर ने ग्रुप का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी सदस्यों का पीतवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रवींद्र मोहन अग्रवाल, सचिव अनुपम वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नितिन वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, साहू सावेन्द्र, निशांत गोयल, सौरभ गुप्ता, शिविन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मोहित वार्ष्णेय, विवेक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जितेंद्र वार्ष्णेय टिंकू, अंशुल वार्ष्णेय आदि अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।     

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट: जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *