बदायूॅं जनमत। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल बिसौली में बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये बच्चों को मैडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने प्रस्तुत किया। कक्षा एक में अक्षत गौर, समर्थ मिश्रा प्रथम एवं विक्रांत यादव, दिव्यांश उपाध्याय द्वितीय, कक्षा दो में दक्ष यादव, तृषा सक्सेना प्रथम एवं सम्रद्ध यादव, आहिल द्वितीय, कक्षा तृतीय में इशिका, श्वेताम्बरी प्रथम एवं शौर्य, आराध्या सक्सेना द्वितीय, कक्षा चार में मधु यादव, आरोही प्रथम एवं स्तुति शर्मा, आर्यन सक्सेना द्वितीय, कक्षा पाँच में राधिका राठौर, राघव पाठक प्रथम एवं नैनीका सिंह, अभियुदय आदित्य द्वितीय, कक्षा छः में बानी सक्सेना, दर्श जैन प्रथम एवं सक्षम अग्रवाल, रुद्रांश वत्स भार्गव द्वितीय, कक्षा सात में सृष्टि गोविल, आदित्य कुमार प्रथम एवं फाल्गुनी, निदा खान द्वितीय, कक्षा आठ में नविका वार्ष्णेय, दिव्यांशी प्रथम एवं गरिमा मिश्रा, आस्था गुप्ता द्वितीय, कक्षा नौ के सभी सेक्शन में क्रमशः वत्सल अग्रवाल, नमामि गिल, प्रास्था प्रथम एवं कशिका जैन, राधिका वार्ष्णेय, दक्ष गुप्ता द्वितीय, कक्षा ग्यारह के सभी सेक्शन में क्रमशः राजकुमार वार्ष्णेय, निष्ठा अग्रवाल, वंश राघव प्रथम, भूमि गुप्ता, राधिका, प्रशांत शाक्य द्वितीय रहे।विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने कहा की सफलता एवं असफलता साथ साथ चलती हैं। हमें असफलता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे एक सीख लेनी चाहिये। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने बच्चों को परीक्षा फल की बधाई देते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश ठाकुर ने किया।