बदायूँ जनमत। एक विवाहिता की प्रसव के दौरान बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। उनका यह भी आरोप है कि इलाज में भी ससुरालियों ने लापरवाही की। मामले की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव अकौली में रहने वाले ऋषिपाल ने अपनी बेटी कोमल (20) की शादी इसी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव में रहने वाले अंशुल के साथ 11 दिसंबर 2021 को की थी। इसके बाद कोमल गर्भवती हो गई। शनिवार को कोमल को प्रसव पीड़ा हुई तो परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां शाम को उसके इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी पर मायका पक्ष के लोग भी वहां जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
मायका पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की खातिर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और फोन पर भी बात नहीं करने देते थे। परिजनों का कहना है कि अगर ससुरालियों ने उसका बेहतर इलाज कराया होता तो उनकी बेटी की जान बच जाती। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।