बदायूॅं जनमत। 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में परिवार नियोजन पर विशेष महत्व दिया जा रहा है। परिवार नियोजन के बारे में दंपत्ति को सभी प्रकार के उपाय बताए जा रहे हैं । जनसंख्या नियंत्रण पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
शहर के नेकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत लोगों को उक्त के विषय में सभी प्रकार की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तान्या रस्तोगी, होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी डॉ.रजनीश शर्मा, आयुर्वेदिक डॉक्टर विवेक पांडे समेत स्टाफ नर्स नीलम और अन्य सहयोगी रेनू, सादमान सुनीत, उदय सभी लोगों ने रोगियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाकर इस कार्यक्रम में विशेष रूचि ली। होम्योपैथिक डॉक्टर रजनीश शर्मा ने रोगियों को उनके लक्षणों के आधार पर औषधियां वितरित की।