बदायूँ जनमत। ककराला के अजरो सवाब फाउंडेशन ग्रुप के पदाधिकारियो ने आज जिलाधिकारी मनोज कुमार से नशा मुक्ति अभियान को लेकर शिष्टाचार मुलाकात की।इस दौरान जिलाधिकारी ने अजरो सवाब फाउण्डेशन ग्रुप के कार्य को सराहा और कहा कि अच्छा काम हमेशा करते रहें, हमारी ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इस मौके पर फाउण्डेशन के जनरल सेक्रेटरी हकीम मौलाना अफरोज़ आलम खांन, कोषाध्यक्ष नोमान खान, मुफ्ती शाहनवाज़ और सोबान खान अदि मौजूद रहे।
