बदायूं में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत, SDM ने किया सीज

स्वास्थ्य

बदायूँ जनमत। कस्बा बिसौली के बिल्सी रोड़ स्थित कथित रूप से चल रहे निजी अस्पताल बांके बिहारी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत को लेकर भारी हंगामा हुआ। नवजात के पिता की शिकायत पर एसडीएम ज्योति शर्मा ने पुलिस बल के साथ जाकर मौका मुआयना किया। हास्पिटल को सीज कर दिया गया है।
बांके बिहारी अस्पताल में क्षेत्र के गांव परेवजनगर निवासी देवेन्द्र शर्मा की गर्भवती पत्नी देववती को रविवार को भर्ती कराया गया था। आरोप है कि पहले अस्पताल के कथित चिकित्सकों ने नार्मल डिलीवरी की बात की लेकिन रात में आपरेशन कर दिया गया। आपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। सोमवार को देवेन्द्र ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो एसडीएम मौके पर पहुंच गईं। उनके साथ डा0 फिरासत हुसैन व चौकी इंचार्ज योगराज सिंह व पुलिस बल मौजूद था। टीम के पहुंचते ही अस्पताल का अधिकतर स्टाफ मौके से फरार हो गया। टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया और वहां भर्ती मरीजों को सीएचसी पर लाकर एडमिट कराया। इसके बाद एसडीएम व उनकी टीम ने नगर के कई अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों पर छापामारी की। खामियां पाए जाने पर कई को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन की कार्रवाई से कुकुरमुत्तों की तरह खुले कथित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

बिसौली में अवैध अस्पताल को सीज करता हुआ प्रशासन : जनमत एक्सप्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *