बदायूँ जनमत। विगत 31 अक्टूबर को थाना उसहैत क्षेत्र के गांव सथरा में हुए ट्रिपल हत्याकांड के एक शूटर ने आज गुरूवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया है। बताया जाता है कि उसने सथरा काण्ड में नहीं बल्कि किसी और काण्ड में वांछित होने पर कोर्ट में आज समर्पण किया है। अब एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।
बता दें दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को उसहैत के ग्राम सथरा में हुए ट्रिपल हत्याकांड जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख उसावां राकेश गुप्ता व उनकी पत्नी शारदा गुप्ता एवं माँ शान्ति देवी की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसमें उनका करीबी रहा अवनीश ठाकुर ने भीतरघात कर घटना के अंजाम तक पहुंचा था। कांड में नामजद रविन्द्र पाल दीक्षित उनका बेटा सार्थक दीक्षित, विक्रम उर्फ विक्की व अवनीश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं थाना अलापुर के म्याऊं निवासी चांद मियां पुत्र शान मियां और अर्चित दीक्षित पुत्र रविन्द्र दीक्षित फरार चल रहे थे। जिसके चलते खबर है कि आज चांद मियां पुत्र शान मियां किसी अन्य मुकदमे को लेकर कार्ट में हाजिर हो गया है। वहीं अर्चित दीक्षित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
