स्कूल के दो सौ छात्रों ने किया ऐतिहासिक ताज नगरी का शैक्षिक भ्रमण

शिक्षा

बदायूँ जनमत। ककराला के हिन्दुस्तान मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं आइडिया पब्लिक स्कूल के दो सौ छात्रों की टीम पैंतीस टीचर्स के साथ आगरा और फतेहपुर सीकरी के ऐतिहासिक स्थानों के लिये दो दिवसीय लग्जरी बसों द्वारा टूर पर गई। जहां उन्होंने प्रेम के प्रतीक ताजमहल, लाल किला, सिकंदरा, बुलंद दरवाज़ा, एवं दयाल बाग आदि स्थानों को देखा और उनके ऐतिहासिक महत्व को जानकर ज्ञान अर्जित किया।
इस दौरान छात्रों ने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ लिया एवं मनपसंद वस्तुओं की खरीदारी की। छात्रों ने प्रेम की निशानी ताजमहल के तरह-तरह के मॉडल भी खरीदे। स्कूल के प्रधानाचार्य मुस्लिम खांन ने कहा की इस तरह के भ्रमण से बच्चों को ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ देश विदेश की विभिन्न संस्कृतियों को देखने व सीखने का मौका मिलता है।
इस दौरान मो आसिफ, जिम्मी, तौसीफ, मु असलम, सुशील शर्मा, मुशाहिद, अनस, सुहैल, अरबाज सकलैनी, फिरोज़ खान, वसीम खान, शुजा असलम, अंकित शर्मा,अनंत शर्मा, अरहम खान, शाजी, फैज़, गालिब, अशराफुल हक एवं नितिन कुमार आदि शिक्षकों के दिशा निर्देशन रहा। प्रधानाचार्य ने इस सफल अयोजन के लिए सभी टीचर्स को धन्यवाद दिया एवं उन्हें ताजमहल के मॉडल भेंट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *