बदायूॅं जनमत। जिला अस्पताल के लापता फार्मासिस्ट शाकिर अली की पुलिस द्वारा कई दिन से तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। संदिग्ध लोगों से मिली कुछ अहम जानकारी के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज करते हुए बिनावर क्षेत्र के गांव पौ गौटिया के तालाब खाली कराना शुरू कर दिया है।तालाब में शव होने के शक में गोताखोर बुलाये गए हैं। हालांकि अभी अधिकारी कुछ खुलकर नहीं बता पा रहे हैं।
फार्मासिस्ट शाकिर अली को लापता हुए महीने भर से ज्यादा बीत चुका है। वह 15 अक्टूबर से गायब थे। आखिरी बार शाकिर की उनकी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई थी और बताया था कि वो दावत में शामिल होने सहसवान आए हैं। इसके बाद उनका पता नही चल सका। वहीं, परिजनों ने शक के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन शाकिर के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने सहसवान से कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए। उनसे पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि बिनावर के गांव पौ गौटिया के तालाब में शाकिर से जुड़ी अहम सबूत मिल सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने शाकिर के मोबाइल व शाकिर की बरामदगी के लिए तालाब को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी। साथ ही उनकी तलाश में गोताखोर बुलाये गए हैं। तालाब से सबूत जुटाने में पुलिस जुटी हुई है।