डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना; मतदाता पंजीकरण जागरूकता रैली में स्कूटी रैली चलाई

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में मतदाता सूची में शत-प्रतिशत वोटर पंजीकरण कराने के लिए डीएम निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर भावी युवा मतदाताओं व जनपद के जेडंर रेशियो को संतुलित करने के लिए विशेषकर महिला मतदाता व युवा पात्र मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भावी मतदाता पंजीकरण जागरूकता स्कूटी रैली का शुभारंभ शहर के हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कालिज से किया गया।
भावी मतदाता पंजीकरण जागरूकता स्कूटी रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा सिग्नेचर स्टैडी पर युवा मतदाताओं के साथ हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही सेल्फी स्टैंड पर महिला प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचा कर उत्साहित किया। वृहद स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर डीईओ द्वारा आरंभ किया गया। इसमें खुद डीएम निधि श्रीवास्तव द्वारा महिला स्कूटी रैली में स्कूटी चलाकर रैली का नेतृत्व करते हुए नगर के प्रमुख मार्गाें पर भ्रमण करके नगरवासियों को जागरूक किया।
इस दौरान डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं की संख्या कम है। ऐसे में घर-घर गहन सर्वेक्षण की आवश्यकता है ताकि कोई पात्र महिला मतदाता बनने से वंचित न हो। स्कूल, कालिजों और महाविद्यालयों में दिनांक 29 अक्टूबर से निरंतर अभियान जारी है। डीईओ ने कहा कि 23, 24 नवम्बर को विशेष अभियान तिथियां हैं। इसमें मतदाता सूची में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए सभी बीएलओ को बूथ पर रहकर अभियान चलाकर मतदाता पंजीकरण के निर्देश प्रदान किये गये हैं। हर बूथ पर जेंडर रेशियों बढ़ाने के लिये लक्ष्य दिया गया है।
जागरूकता स्कूटी रैली में डा. वैभव शर्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व, अरुण कुमार एडीएम प्रशासन, नम्रता सिंह डिप्टी कलेक्टर, अंबरीश कुमार एआरटीओ प्रर्वतन उपस्थित रहे‌ कार्यक्रम में बीना बहुगुणा एडीईओ, गुलनवाज आलम प्रधानाचार्य जीआईसी, अब्दुल सुबूर खान प्रधानाचार्य, सैयद सरवर अली सह प्रभारी स्वीप, डा. पंकज कुमार, प्रभात कुमार एआरपी, अजीत कुमार, सत्यप्रकाश अग्निहोत्री, सुमित कुमार, संजीव सिंह, उमीरउद्दीन, पंकज सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *