बदायूॅं जनमत। जनहित सत्याग्रह मोर्चा की बैठक लावेला चौक स्थित बाल निकेतन स्कूल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के उपाध्यक्ष रामलाल मौर्य ने की, कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश ने किया। बैठक में मोर्चा द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा एवं निवर्तमान अध्यक्ष रक्षपाल सिंह यादव की असमर्थता के कारण नए अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया। बैठक में सर्व समिति से प्रेमपाल सिंह को अध्यक्ष तथा चरन सिंह यादव को महामंत्री चुना गया। बैठक में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमपाल ने कहा कि मोर्चा जन समस्याओं तथा सामाजिक, राजनीतिक, घटनाक्रमों पर लगातार सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही शोषण उत्पीड़न तथा दमन के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। नवनिर्वाचित महामंत्री चरन सिंह यादव ने कहा कि दिनांक 11 नवंबर 2023 को नवीगंज में हुई घटना तथा बीएचयू की घटनाओं पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। मोर्चा अलग-अलग समस्याओं पर विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएगा तथा लोगों को पाखंड व अंधविश्वास के खिलाफ खड़ा करके वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करेगा। इस दौरान बैठक में सत्यपाल सिंह शाक्य, ओंकार सिंह, इं.हर्षवर्धन, डॉ.सतीश एडवोकेट, योगेश कुमार, कृष्ण गोपाल, मुन्नालाल, भारत सिंह, मृदुल यादव, मोहम्मद मियां, ऋषि पाल, राजकुमार, कृपा शंकर मौर्य, चंद्रपाल शाक्य, चित्रपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र शाक्य आदि उपस्थित रहे।