ज़िला सिविल बार एसोसिएशन में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का स्वागत, अधिवक्ताओं ने तीन बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग रखी

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। नगर निकाय चुनाव में फात्मा रज़ा के जीतने के बाद आज ज़िला सिविल बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का जोरदार स्वागत किया गया। बार अध्यक्ष, सचिव अरविंद पाराशरी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं द्वारा शहर में साफ सफाई, ठंडे पानी के प्याऊ, बिजली, पानी की व्यवस्था एवं आबिद रज़ा के पूर्व कार्यकाल और उनकी राजनैतिक कार्यशैली की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
वहीं जिला सिविल बार एसोसिएशन के बार अध्यक्ष, सचिव द्वारा अपने लिखित पत्र में निम्न तीन बिंदुओं पर कार्यवाही की मांग रखी गई…
1- सिविल बार में 1 अथवा 1/2 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट लगवाया जाए।
2- बार के मुख्य गेट पर नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में लगी लाइट जो कि सुचारू नहीं है को सुचारू किया जाए।
3- नगर पालिका परिषद की ओर से सिविल बार प्रांगण में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए तथा सिविल बार के टाइप बाबू मनीष सारस्वत की शिवदत्त नगर (मधुवन कॉलोनी) की सड़क बनाने का कष्ट करें।
इस पर आबिद रज़ा ने कहा कि मेरा आपसे हमेशा से पारिवारिक रिश्ता रहा है न कि राजनैतिक, मैं सदैव आपके साथ था, हूं और रहूंगा। आपके मांग पत्र पर यथा शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इस अवसर पर सुभाष चंद्र गुप्ता अध्यक्ष, विवेक कुमार रेंडर, सलमान सिद्दीकी, अनवर आलम, वेद प्रकाश साहू, संजीव वैश्य, रामेंद्र रेंडर, हरि प्रताप राठौर, राधा रमन गुप्ता, रक्षित सरल, सीनाश्वर, अरविंद गुप्ता, राजीव सक्सेना, हमेंद्र कुमार, असरार अहमद, सुरेन्द्र मोहन, अर्पित श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *