बदायूँ जनमत। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं समिति के समस्त सदस्यगण की मौजूदगी में जिला गोवर्धन सेल/समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई।
स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत जनपद को बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु 50 लाख की धनराशि अनुमन्य है। जिस हेतु जनपद में बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु फर्म के चयन एवं स्थान के चयन हेतु समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें समिति द्वारा जनपद में अभी एक गोबर प्लांट स्थापित कराए जाने के निर्देश दिए गए। समिति द्वारा विकासखंड उझानी की ग्राम पंचायत मलिकपुर का चयन किया गया। जिसमें पर्याप्त मात्रा में गोवंश संरक्षित है एवं बायोगैस प्लांट स्थापित करने हेतु पर्याप्त स्थान भी है। दूसरे यूनिट की स्थापना हेतु तय दिनांक तक स्थान का चयन नहीं हो पाया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विकासखंडो की ग्राम पंचायतों में स्थापित गौशाला में गोवंश की संख्या एवं गौशाला के समीप सरकारी भवन/आबादी की जांच करा ली जाए। जिसके आधार पर दूसरी यूनिट स्थापित करने हेतु ग्राम पंचायत का चयन किया जा सके, साथ ही समिति के समक्ष प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण हेतु राज्य स्तर से इंपैनल्ड चार फर्मों को नियत तिथि व स्थान पर उपस्थित होने हेतु अवगत कराया गया था।
तत्क्रम में मैसर्स अरुणा बायोटेक मै0 आनंद बायोटेक द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया तथा अपने द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। स्थापित किए जाने वाले बायो गैस प्लांट से बायोगैस सरकारी भवनों अथवा आबादी को लाभ पहुंचाएगी एवं बायोगैस प्लांट से निकलने वाली स्लरी का उपयोग फ़र्टिलाइज़र के रूप में किया जाएगा। फर्म द्वारा प्लांट की स्थापना के साथ-साथ एक साल तक ग्राम पंचायत के स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके उपरांत उसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, जिससे ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि होगी।