विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में भाकियू का धरना प्रदर्शन शुरू

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बिसौली तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। किसानों का कहना है कि समस्याओं के निस्तारण तक धरना जारी रहेगा। बुधवार को भाकियू जिलाध्यक्ष रामचंद्र यादव व युवा जिलाध्यक्ष रामलखन यादव एडवोकेट के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठ गये। जिलाध्यक्ष रामचंद्र ने कहा कि प्रशासन को ज्ञापन देकर बार बार समस्याओं की जानकारी दी गई लेकिन आज तक किसी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। गाँव पैगा भीकमपुर में लेखपाल संदीप द्वारा चकमार्ग की गलत तरीके से पैमाईश करना, नौली गांव में खाता सं 000684 को भू-माफिया से कब्जा मुक्त कराना, अलीपुर चिचैटा में जल निगम द्वारा नकली सामग्री लगाना सहित किसानों की कई अन्य समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। युवा जिलाध्यक्ष रामलखन यादव एड ने कहा कि जब तक समस्त समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर रामतीर्थ सिंह यादव, रामचंद्र यादव, महेश सिंह यादव, रतिराम सिंह, आराम सिंह, शिशुपाल सिंह यादव, चन्द्रभान, रामपाल, किशनवीर, जयपाल सिंह, जयनारायण, प्रमोद कुमार, बिजेंद्र सिंह, रामपाल, भुवनेश समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

जनमत एक्सप्रेस के लिए आईएम खांन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *