बदायूॅं जनमत। जामा मस्जिद ककराला में दावते-इस्लामी इंडिया की जानिब से एक अजीमुश्शान इज्तिमा का आयोजन हुआ। जिसका आगाज़ कुराने पाक की तिलावत से कारी मुकद्दस साहब पेशे इमाम जामा मस्जिद ने किया। वहीं बरेली से तशरीफ़ लाए शायरे इस्लाम जाफर अत्तरी ने नाते पाक पेश करके महफिल में शमां बंधा। मुरादाबाद से तशरीफ़ लाए हाजी एहसान साहब ने अपने बयान में सकलैन मियां हुजूर की हयात व खिदमात पर रोशनी डालते हुए कहा कि मियां हुजूर की जिंदगी सुन्नते रसूल की पैरवी करते व खिदमाते दीन में गुजरी। आपने हमेशा अमन और शांति का पैगाम दिया।
बयान के बाद सकलैन मियां हुजूर के लिए इसाले सवाब का सिलसिला हुआ और फातिहा हुई। सलातो सलाम के बाद देश में अमन सुकून के लिए दुआ हुई। बदायूं जिले के निगरान सलमान अत्तरी ने सब का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर कारी कैश मोहम्मद, हाफिज जान मोहम्मद सकलैनी, हाफिज अब्दुल हफीज, हाफिज तनवीर, मौलाना शोएब, हाफिज मुस्तकीम सकलैनी, हाफिज हसीब सकलैनी, हाफिज इस्लाम, हाफिज जुबैर, हाफिज साबिर, ताहिर सकलैनी हाफिज नदीम, ताईफ सकलैनी, हाफिज आशिक रसूल, कारी इमरान, कारी खालिद, तसखीर आलम मुदस्सिर खान आदि मौजूद रहे।