बदायूॅं जनमत। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव का प्रकाश उत्सव व विशाल शोभायात्रा सात अप्रैल को निकलेगी। शोभायात्रा शहर के श्री रघुनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अपने प्रारंभिक निर्धारित स्थल पर पहुंचेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा श्रीराम शोभायात्रा जिन मार्गों से निकलेगी, उन मार्गों के सभी गड्डे आज भरने के निर्देश दे दिए गए। शोभायात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने के भी निर्देश दे दिए गए है। वहीं शोभायात्रा मार्ग पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
आपको बता दें कि पथिक चौक से गद्दी चौक के रास्ते में बड़े बड़े गड्ढों के होने से शोभा यात्रा के सुगम संचालन में अवरोध उत्पन होने की संभावना है। शोभायात्रा मार्ग पर सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित कराने की मांग की गई थी। समाजसेवी व साहित्यकार अशोक खुराना ने आज इस संबंध में पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा को ज्ञापन देकर गड्ढे भरने, स्ट्रीट लाइट, सफाई की मांग की थी। उन्होंने कहा शक्ति टेंट हाउस जोगीपुरा पर सायं पांच बजे शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने पथ प्रकाश अधीक्षक खालिद अली को पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, अवर अभियंता निर्माण अमन को सड़क के गड्डे भरने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब और सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक को भी निर्देश दिए हैं।
