धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नहीं हो सकते : आबिद रज़ा

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सदर नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की। नगर पालिका परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है। धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नहीं हो सकते, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है। आतंकियों के इरादों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। आंतकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होगी।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रज़ा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। इस मौके पर सभी सभासद सहित अवर अभियन्ता सिविल कृष्ण गोपाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक, केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, राजेन्द्र कुमार, शरीफ अहमद, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, परवेज अहमद, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सचिन सक्सेना, विनोद प्रकाश सोनकर, नवेद इकबाल गनी, साहिर हुसैन, जहांगीर, जुनैद कौसर, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, सुमित, नारायण दत्त शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *