बदायूॅं जनमत। मेरठ-दिल्ली हाईवे पर बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पत्नी, बहन और एक साल की मासूम बेटी घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। बस पर कौशाम्बी लिखा हुआ है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी रिंकू 28 पुत्र पूसाराम सोमवार को पत्नी सीमा, बहन शीला और एक साल की बेटी परी को लेकर बाइक से दिल्ली जा रहा था। वह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। वह बाइक से जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां पहुंचा। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही बस ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं, बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी साइड पर पहुंच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर दहगवां सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टर ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
