बदायूं- चूहे की हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज, आरोपी गिरफ्तार, पोस्टमार्टम में आ रही यह दिक्कत…

उत्तर प्रदेश

बदायूँ जनमत। आज तलक आपने शेर, चीता, हिरन या अन्य जंगली जानवरों को मारने पर लोगों को सजा होते देखी होगी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में चूहे की हत्या का मुकदमा दर करवाया है। यही नहीं पुलिस ने भी आरोपी को हिरासत में ले लिया है और चूहे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधी और फिर रस्सी का दूसरा सिरा ईंट के टुकड़े से बांधकर उसे नाले में फेंक दिया। यह घटनाक्रम देख रहे विकेंद्र ने नाले से चूहे को बमुश्किल निकाला, लेकिन अफ़सोस कि कुछ देर बाद ही चूहे की मौत हो गई।
उधर विकेंद्र ने आरोपी से इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि वह रोज ऐसा ही करेगा। जो कर मिले कर लेना। क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया, जिसमें वह अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है। वह इसी इलाके का रहने वाला है और मिट्टी के बर्तन व दीये आदि बनाने का काम करता है। इस पर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं चूहे के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।
इधर, चूहे के शव के पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के पशु चिकित्सालय में तैनात स्टाफ ने संसाधनों के अभाव का हवाला देते हुए उसका पोस्टमार्टम बरेली आईवीआरआई कराने का सुझाव लिखित में दिया। फिलहाल पुलिस मृत चूहे को बरेली ले जाने की तैयारी में है। विकेंद्र ने बताया कि पुलिस अभी अपनी प्रक्रिया में लगी हुई है। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी चूहे के पोस्टमार्टम में असमर्थता जता रहे हैं। वही वादी का कहना है कि इसके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए, फिलहाल उसके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की गई है। अगर वादी कहेगा तो चूहे को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *