बदायूॅं जनमत। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पैक्स को कॉमन सर्विस सेन्टर में सक्षम करने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 84 पैक्स के कॉमन सर्विस सेन्टर संचालक को विभिन्न सेवाओं से सम्बन्धित गतिविधियों को संचालित करने हेतु विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से एवं सभी प्रशिक्षाणार्थी को लैपटॉप के माध्यम से क्रियात्मक प्रशिक्षण सीएससी जिला प्रबन्धक सुशील कुमार, नोडल अधिकारी इन्द्र कुमार शुक्ला तथा नागेन्द्र द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र के प्रारम्भ में महेन्द्र सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्स की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि कर पैक्स को आर्थिक रूप से सक्षम बनाए जाने के प्रासंगिकता पर विस्तृत जानकारी दी गई। एक जुलाई 2024 के सत्र में तहसील सदर, बिल्सी, बिसौली के पैक्स कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें अपर जिला सहकारी अधिकारी सदर संजीव कुमार पाण्डेय, अपर जिला सहकारी अधिकारी बिल्सी राम समुझ वर्मा तथा अपर जिला सहकारी अधिकारी बिसौली सुरेश बाबू सागर उपस्थित रहे। दो जुलाई 2024 के प्रशिक्षण सत्र में जनपद के तहसील दातागंज, सहसवान के पैक्स सीएससी के संचालक को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें पैक्स समिति के कर्मचारी/अधिकारी के साथ तहसील दातागंज के अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, सहसवान के अपर जिला सहकारी अधिकारी असलम परवेज, सहायक विकास अधिकारी (सह0) रमेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को रिफ्रेशमेन्ट एवं भोजन के साथ 250 रुपये टीए डीए के रूप में भुगतान किया गया। प्रशिक्षण सत्र का समापन जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जेके सक्सेना द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आर्शीवचन प्रदान कर किया गया।