बदायूॅं जनमत। पडौआ गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में शाहजहांपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चकढाई गांव निवासी अनिल बाइक से बदायूं की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। रात में पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि अनिल पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। वह दिल्ली से एक दिन पहले ही लौटे थे। गांव पहुंचने के बाद वह चौडेरा गए थे। बदायूं जाने का कारण परिवार को नहीं पता।
पत्नी चार साल से नहीं थी साथ…
अनिल की पत्नी पिछले चार साल से उनके साथ नहीं रह रही थी। वह कभी मायके में तो कभी दिल्ली में रहती थी। इसी परेशानी में वह ससुराल भी गए थे। उनके तीन बच्चों में से एक बेटी मां के साथ रहती है। एक बेटा और एक बेटी गांव में दादा-दादी के साथ हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।