बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर आजाद समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। वजीरगंज थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। जिसको लेकर आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क वजीरगंज में धरना प्रदर्शन कर सीओ बिसौली को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग भी की।
मंडल अध्यक्ष समीर सागर ने कहा कि हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि कहीं भी किसी ने बाबा साहब का अपमान किया तो आज़ाद समाज पार्टी इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी, हम वजीरगंज पुलिस प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि वो दोषियों को गिरफ्तार कर जल्द ही कठोर कार्रवाई करेगी।
युवा जिला अध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि बाबा साहब किसी एक समुदाय के नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों के लिए आदर्श हैं अगर बाबा साहब के बारे में कुछ भी गलत बोला जाएगा वह बर्दाश्त नहीं होगा।
वरिष्ठ कार्यकर्ता मो आतिफ आरफी ने कहा कि बाबा साहब ने भारत को संविधान दिया है जो कि सरकार की शक्तियों को सीमित करता है और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है, अगर बाबा साहब के बारे में कोई अपशब्द बोलता है या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है उसके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा कायम होना चाहिए। इस मौके पर भारी पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।
प्रदर्शन करने वालों में गुलशन कुमार, जितेन्द्र कुमार सागर, अरशद बाबा, अब्दुल कादिर खान, शिवम गौतम, गुड्डू अम्बेडकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *