बदायूॅं जनमत। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र में एमएफ हाइवे किनारे खड़े जामुन के पेड़ से दो युवक जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिजन उन्हें बरेली लेकर पहुंचे जहां रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद बस्ती में ग़म का माहौल बना हुआ है।
वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला खेड़ा निवासी शाहज़ेब अली (18) पुत्र सालिम अली और फुज़ैल अली (19) पुत्र गौहर खान दोनों अच्छे दोस्त थे। शुक्रवार देर शाम भोलेनाथ मंदिर के निकट जामुन के पेड़ से जामुन तोड़ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें एम्बुलेंस से बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में शाहज़ेब अली ने दम तोड़ दिया। वहीं फुज़ैल अली को भर्ती कराया गया है। परिजन बगैर पुलिस कार्रवाई के शव को घर ले गए। वहीं बस्ती में ग़म का माहौल बना हुआ है।