या हुसैन की सदाओं के साथ बदायूं जिले में निकला जुलूस ए हुसैनी, लंगरदारी और फात्हांख्वानी हुई

धार्मिक

बदायूॅं जनमत‌। माहे मोहर्रम की सात, नौ और दस तारीख को जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस ए हुसैन निकला। हज़रत हुसैन और कर्बला वालों से मुहब्बत रखने वालों ने या हुसैन की सदाएं बुलंद कीं। जगह-जगह लंगरदारी और घर-घर फात्हांख्वानी हुईं। आस्था रखने वाले लोगों ने मन्नती मेंहदी चढ़ाई और इमामबाड़े पर पहुंच कर ताजिया व मेंहदी का दीदार किया। बदायूं शहर में भी निर्धारित रूट से जुलूस ए हुसैन निकाला गया।
कस्बा उसहैत में हर साल की तरह इस साल भी अपने निर्धारित रास्तों से जुलूस ए हुसैन निकला। माहे मोहर्रम की सात तारीख को मेंहदी का जुलूस निकला, वहीं नौ की रात व दस तारीख के दिन में जुलूस निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचे। जगह-जगह लंगरदारी का दौर चलता रहा। वहीं खलीफा मुस्ताक़ के नेतृत्व में जुलूस के साथ अखाड़ा भी चला। जिसमें युवाओं ने अपने जौहर के करतब दिखाए। सुन्नी हुसैनी कमेटी की देखरेख में जुलूस का आयोजन हुआ। कमेटी अध्यक्ष सैयद परवेज़ अली, उपाध्यक्ष शाहनवाज उर्फ पप्पी, महासचिव शाहनवाज खान, सचिव इसराइल कुरैशी, कोषाध्यक्ष सैयद रियासत कादरी, शिफा हुसैन आदि का सहयोग रहा। दस तारीख को जुलूस बड़े इमामबाड़े से शुरू होकर हुसैनी गली छोटे इमामबाड़ा, बस स्टैंड, थाना गेट, कालसेन मंदिर, मोहल्ला पश्चिम, कटरा तिराहा होते हुई कर्बला शरीफ पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी विक्रम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बदायूं के कस्बा उसहैत में निकलता जुलूस ए हुसैन : जनमत एक्सप्रेस।  
बदायूं के कस्बा उसहैत में निकलता जुलूस ए हुसैन : जनमत एक्सप्रेस।    
बदायूं के कस्बा उसहैत में जुलूस ए हुसैन के दौरान गतका खेलते हुए : जनमत एक्सप्रेस।  
बदायूं के कस्बा उसहैत में जुलूस ए हुसैन लंगरदारी होती हुई : जनमत एक्सप्रेस।

अलापुर नगर में गमगीन माहौल में निकला मोहर्रम का जुलूस…

मोहर्रम के चलते अलापुर नगर सहित आसपास के इलाकों में गमगीन माहौल में शहीदाने कर्बला को याद किया गया‌। इमामबाड़ों से ताजिये और मेंहदी को उठाया गया, जुलूस ए हुसैन इमामबाड़े से शुरू होकर जामा मस्जिद चौराहा होते हुए महल मोहल्ला अंसारी मोहल्ला व लुहार वाला होते हुए वापस इमामबाड़े आकर सम्पन्न हुआ। इसके अलावा सखानूं, ईकरी, भासरला आदि गांवों में इमामबाड़ों पर मजलिसों का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर मौजेशाह व मौलाशाह के इमामबाड़े पर रात भर शबेदारी की गई। इस दौरान फ़िज़ा में या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। इस मौके पर क़ाज़ी मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद लड्डन, सलीम, गुड्डू शाह, डॉ मोहत्तर, कार्रर शेख, सद्दाम हुसैन, तनवीर उद्दीन, शहवाज खतीब, मो सैफ, मोहम्मद गुफरान, भोला, इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह अपने दल के साथ जुलूस में शामिल रहे।

बदायूं के कस्बा अलापुर में निकलता जुलूस ए हुसैन : जनमत एक्सप्रेस।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बेहटा डंबरनगर में रविवार को दोपहर के समय हर साल की तरह इस साल भी माहे मोहर्रम की दस तारीख को जुलूस ए हुसैन निकाला गया। जुलूस इमामबाड़े से शुरू हुआ और पूरे गांव में निकाला गया। वहीं जगह-जगह शरबत का लंगर हुआ, मुहम्मदगंज पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार मय फोर्स के जूलूस की निगरानी करते रहे। शाम को ताज़िए कर्बला में दफन हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *