उर्स-ए-रजवी को लेकर डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में उर्स कोर कमेटी की बैठक, 3 दिन शराबबंदी 1 दिन स्कूल बंद की मांग

धार्मिक

बरेली जनमत। आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी के तीन रोज़ा उर्स-ए-रजवी की सभी रस्में काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत वा जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की देखरेख में दरगाह शरीफ़ और सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर रज़ा में अदा की जाएंगी।
आज उर्स की तैयारीयों को लेकर जिला प्रशासन और जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की ओर से आए उर्स कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम और एसएसपी ने की। उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन के अलावा जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की ओर से आए उर्स कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के लोग उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 107वां उर्स-ए-रजवी को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और जायरीनों के लिए सुविधाजनक बनाना था।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दरगाह क्षेत्र, आने-जाने वाले मार्गों, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई, सुरक्षा एवं विद्युत व्यवस्था की मुकम्मल योजना तैयार कर उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं एसएसपी ने कहा उर्स-ए-रजवी में भारी संख्या में जायरीनों के आगमन की संभावना है, लिहाज़ा सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। उन्होंने पुलिस और अन्य विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया।
जमात रज़ा-ए-मुस्तफा की ओर से आए उर्स कोर कमेटी के शमीम अहमद ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उर्स में आने वाले सभी जायरीनों को सुविधाएं मिलें और यातायात व्यवस्था अच्छी रहे। वहीं डॉ मेंहदी हसन ने उर्स के तीनों दिन शराब बंदी की मांग उठाई। हाफिज इकराम रज़ा ने उर्स के दिन अवकाश घोषित करने की मांग की। इस दौरान कमेटी के मुख्य सदस्य मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खान, समरान खान, शमीम अहमद, हाफिज इकराम, डॉक्टर मेंहदी हसन, यासीन खान, कौसर अली, शाहिउद्दीन रजवी, बिलाल घोसी, अदनान रज़ा, डॉ आफताब, सैयद इकरार अली, अमीर रज़ा, कमर रज़ा आदि मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *