बदायूॅं जनमत। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव भसराला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर नीरज (34) के सिर पर ईंट गिरने से उसकी मौत हो गई।
नीरज कुपरी गांव का रहने वाला था और भसराला गांव में एक निर्माणाधीन मकान पर मजदूरी कर रहा था। वह सीमेंट और गारा बना रहा था जब अचानक ऊपर से एक ईंट उसके सिर पर आ गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। साथी मजदूर तुरंत उसे गांव के डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन जब वहां खून नहीं रुका तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
मौत की खबर सुनकर परिवार की महिलाएं रोती-बिलखती अस्पताल पहुंचीं। परिजनों ने बताया कि नीरज दिहाड़ी मजदूर था और बारिश के मौसम के कारण काफी दिनों से उसे काम नहीं मिल रहा था। आज किसी तरह काम मिला था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। नीरज के परिवार में दो छोटे बेटे हैं। वह दो भाइयों में छोटा था और पूरे परिवार का खर्चा उसकी मजदूरी की कमाई से चलता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।