बदायूॅं जनमत। हज़रत छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी एवं समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष पूर्व विधायक आशीष यादव ने चादरपोशी और गुलपोशी की। दरगाहो पर हाज़री के वक़्त देश में अमन चैन भाईचारे और शांति के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर अशरफ पीर जी, अहीद पीरजी ने पगड़ी बांधकर दोनों नेताओं का सम्मान किया। साथ ही साहिबे आलम, यामीन उस्मानी, अशफ़ाक़, अमिरुल हसन, अहमद परवेज़ आदि मौजूद रहे।
