हज़रत सकलैन मियां के आस्ताने पर ताज़ियत नामों का सिलसिला जारी, “ग्रांड मुफ्ती ऑफ इंडिया” ने ग़म का इज़हार किया

धार्मिक

बरेली जनमत। शेखे तरीक़त हज़रत किब्ला पीरो मुर्शिद हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर रहमतुल्लाह अलैह की ताज़ियत के लिए मुल्क भर से मुख्तलिफ सियासी, मज़हबी, समाजी व ख़ानक़ाही क़ाईदीन का आस्ताना शरीफ़ में आना जारी है। इसी सिलसिले में आज बतारीख़ 26 अक्टूबर 2023 बरोज़ जुमेरात “ग्रांड मुफ्ती ऑफ इंडिया” शेख अबु बक्र अहमद के नई दिल्ली दफ्तर से उनके सी.ई.ओ मुफ्ती मुहम्मद सादिक नूरानी और “मरकज़ सकाफतुस सुन्निया” केरला के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने आस्ताना ए सकलैनिया शराफतिया पहुंचकर “साहिबे सज्जादा हज़रत मुहम्मद गाज़ी सक़लैनी उल क़ादरी से मुलाक़ात कर के शेख अबु बक्र साहब की जानिब से तहरीरी ताज़ियत नामा पेश कर अपने गम का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि पीरे तरीक़त हज़रत अश्शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर रहमतो वा रिज़वान एक अज़ीम रूहानी शख्सियत थे। आप बे मिसाल अख्लाक ओ किरदार के मालिक थे। आपकी हर-हर अदा निराली थी। आप इल्म, अमल, तकवा ओ परहेज़गारी में यकता-ए-रोज़गार थे। मखलूके खुदा हाजत रवाई, गुर्बा परवरी और भूखों को खाना खिलाना आपका पसंदीदा अमल था।
इनके अलावा पानीपत से दरगाह हज़रत शुमसुद्दीन तुर्क पानीपती से सज्जादानशीन सय्यद हाफ़िज़ मेराज हुसैन साबरी और उनके साथ हाजी तालिब जनरल सेक्रेटरी (दरगाह पानीपत), डॉक्टर इकबाल, हाजी रिफाकत, हाजी नज़ाकत, बरेली दरगाह नासिर मियां नौमेहला से सूफी वसीम मियां साबरी, कमाल साबरी नासरी, नईम साबरी वगैरह ने दरगाह शाह शराफत अली मियां पहुंचकर पीरो मुरशिद के साहिबज़ादे साहिबे सज्जादा हज़रत गाज़ी मियां सकलैनी से मिलकर ताज़ियत पेश की और अपने रंज ओ गम का इज़हार किया।
इनके अलावा खानकाह सय्यद सरावां शरीफ़ (इलाहाबाद) के सज्जादानशीन पीर हज़रत अहसान उल्लाह सफवी साहब ने दरगाह शाह शराफ़त अली मियां पर पहुंचकर अपना ताज़ियत नामा पेश कर अपने गम का इज़हार किया। उन्होंने कहा हम आपके गम में बराबर के शरीक हैं और हर तरह साथ हैं। इस मौक़े पर खानकाहे सकलैनिया के ज़िम्मेदारान, खानवादगान सादकैन सकलैनी, हाफ़िज़ गुलाम गौस सकलैनी, हमज़ा सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, सलमान सकलैनी, असदक सकलैनी, नज़ीफ़ सकलैनी, हाफ़िज़ शाहिद शेख़ सकलैनी आदि लोग मौजूद रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *