पुलिस ने किया खुलासा; प्रेमिका और उसके माता-पिता ने की थी प्रेमी की हत्या, मिलने बुलाया फिर छत से फेंका

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। प्रेम प्रसंग में प्रेमिका और उसके माता-पिता द्वारा युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका शव तालाब के पास झाड़ियों में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटने से हत्या की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके माता-पिता को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया है। युवक लड़की पर अकेले में मिलने का दबाव बनाता था, जिससे वह परेशान थी।
मामला दातागंज इलाके के नूरपुर गांव का है। 25 जुलाई को विजय (28) पुत्र भूरेलाल का शव गांव के तालाब के पास झाड़ियों में मिला था। जांच में सामने आया कि विजय का गांव की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। लड़की ने घटना से चार-पांच दिन पहले अपने माता-पिता को बताया था कि विजय उसे तंग करने लगा है और अकेले में मिलने बुलाता है। उसने यह भी बताया कि विजय धमकी देता था कि अगर वह उससे नहीं मिलेगी तो भविष्य में उसकी शादी नहीं होने देगा। इसके बाद नाबालिग लड़की ने सुनियोजित तरीके से विजय को अपने घर बुलाया। जैसे ही विजय घर पहुंचा, लड़की और उसके माता-पिता ने मिलकर उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हमले में विजय की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को गांव के तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दिया।

भाई ने तीन लोगों पर कराया था केस दर्ज…

विजय के भाई सुनील ने 28 जुलाई को गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग लड़की और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात केके सरोज के अनुसार, वारदात में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिए गए हैं।

माता-पिता ने बनाई थी पीटने की प्लानिंग…

लड़की के माता-पिता ने विजय को पीटने की प्लानिंग बनाई थी। 24 जुलाई को सुनियोजित ढंग से लड़की को खेत से अकेले घर भेजा और रास्ते में विजय मिला तो लड़की ने उसे रात में 10 से 11 बजे के बीच घर बुलाया। यह भी कहा कि उस वक्त माता-पिता खेत पर होंगे। विजय रात में दीवार के सहारे प्रेमिका की छत पर जा पहुंचा, यहां प्रेमिका समेत पीछे से आए उसके माता-पिता ने विजय को लाठी-डंडे से जमकर पीटा फिर छत से नीचे फेंक दिया। नीचे पहुंचकर उसे फिर से लाठी से पीटा। सिर और पेट पर कई प्रहार किए। चोट ज्यादा लगने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर विजय की लाश तालाब के पास झाड़ियों में छिपा दी। इस दौरान युवक की शर्ट, चप्पल समेत एक कीपैड वाला मोबाइल भी छूट गया, जिसे आरोपियों ने अपने घर में छिपा लिया। पूछताछ के बाद पुलिस को यह सामान आरोपियों ने बरामद करा दिया। लड़की के पिता ने बताया कि उसके पांच बेटियां हैं। इनमें दो की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अविवाहित हैं। इनमें दो की उम्र पांच और दो साल है। दो बेटे भी हैं, जिनकी उम्र 10 और 4 साल है।
बता दें कि विजय पांच भाई थे। इनमें बड़े भाई की कुछ साल पहले मौत हो गई। ऐसे में उसने 4 साल पहले अपनी विधवा भाभी से शादी कर ली थी। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। विजय का दो साल से अफेयर चल रहा था। विजय अफेयर के बाद से ही नाबालिग को अकेले में बुलाता था। एक-दो बार वो उसके पास चली भी गई थी, लेकिन अब वह बार-बार उसे बुलाने की डिमांड करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *