दिनदहाड़े हुई वारदात; ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपये लूटकर भागे कार सवार बदमाश

अपराध

बदायूॅं जनमत‌। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव कौल्हाई में रविवार सुबह करीब 11 बजे कार सवार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग गए। यह देखकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश मुजरिया थाने की ओर कार दौड़ा ले गए। सूचना पर एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने मामले की जानकारी करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी विपिन कुमार सिंह कौल्हाई में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। विपिन कुमार का कहना है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे अपने ग्राहक सेवा केंद्र कौल्हाई आए थे। उन्होंने शटर उठाकर रुपयों से भरा बैग काउंटर पर रख दिया था। उनके बैग में करीब दो लाख रुपये रखे थे। वह बैग रखकर अंदर झाडू उठाने जा रहे थे। तभी बाहर खड़े कार सवार बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग गए। जब तक वह पीछे को मुड़े तब तक बदमाश कार में सवार हो चुके थे। उन्होंने तेजी में कार मुजरिया चौराहे की ओर दौड़ा दी। वह ग्राहक सेवा केंद्र से निकलकर शोर मचाते हुए बाहर के लिए भागे। तब कहीं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के सामने कार काफी देर से खड़ी थी। ऐसा लग रहा था कि वह संचालक का इंतजार कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर दोपहर के समय एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी देहात राममोहन सिंह, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए।
एसएसपी ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक विपिन कुमार से मामले की जानकारी की। उन्होंने थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएं। यह हाईवे की घटना है। इसमें तत्काल कार्रवाई की जाएगी। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *