बदायूँ जनमत। वजीरगंज थाना पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 बाइकें बरामद हुई हैं। जबकि दो कटी हुई बाइक भी मिली हैं। उनके पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा शातिरों के पास से एक तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। आरोपी बिसौली व वजीरगंज इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के तहत मुकदमा कायम कर लिया। जबकि चालान के बाद कोर्ट ले जाने से पहले उन्हें एसएसपी के सामने पेश किया। यहां एसएसपी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरे मामले का अनावरण किया है।
पुलिस के मुताबिक वजीरगंज क्षेत्र में बगरैन रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोर के पास से चेकिंग के दौरान संदिग्धों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई तो पता लगा कि यह लोग वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। थाने लाकर पूछताछ के बाद आरोपियों ने कबूला कि उनके पास चोरी की बाइकों के अलावा कटी हुई बाइक भी हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पुष्पेंद्र निवासी गांव मई, आशिक निवासी चंदपुरा थाना बिसौली के अलावा मोहम्मद अलीम खान निवासी गांव बगरैन और आदिल निवासी गांव अख्तरा बताया। आरोपियों ने कबूला कि वे विभिन्न स्थानों से बाइकें चुराकर उन्हें कभी कबाड़ में बेचते है तो कभी भोले वाले ग्राहकों को झांसे में लेकर बेच देते हैं।
उधर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद जिले में बाइक चोरी की घटनाओं को विराम लगेगा। जांच जारी है। पुलिस की यह अच्छी सफलता है।