बदायूॅं जनमत। बीती रात जन्मे नवजात की कुछ देर के बाद मौत हो गई। परिजन देर रात उसे दफनाने गांव के कब्रिस्तान पहुंचे। जिन्हें चोर समझकर शोर मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर उन्हें घेर लिया। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी करने पर पता चला कि गांव में एक नवजात की मौत हो गई थी, उसे दफनाने परिजन कब्रिस्तान आए थे। पुलिस ने मामला शांत कराया और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बेहटा डंबरनगर में देर रात एक नवजात का जन्म हुआ था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। रात करीब एक बजे परिजन उसे दफनाने को गांव के कब्रिस्तान पहुंचे थे। वहीं कब्रिस्तान के पास रह रहे मूंगालाल ने उन्हें चोर समझकर पास के गांव मुहम्मदगंज के लोगों को फोन पर चोरों के आने की सूचना दी। इसके बाद गांव में शोर मच गया। कुछ ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर कब्रिस्तान की ओर पहुंचे। कुछ देर के बाद चौकी पुलिस भी पहुंच गई। बाद में पता चला कि बेहटा डंबरनगर के कुछ ग्रामीण नवजात के शव को कब्रिस्तान में दफनाने आए हैं। इसके बाद मामला शांत हुआ।
वहीं मोहम्मदगंज चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई भी इस तरह की अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


