बदायूॅं जनमत। उझानी क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाईवे पर जीबी पंत कॉलेज के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान जुटे राहगीरों और कांवड़ियों से खुद को घिरा देख चालक बस से कूदकर भाग गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
कासगंज जिले में सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लाहनगर निवासी मान सिंह (42) अपने बेटे सत्यवीर (18) के साथ बाइक से उझानी के लिए निकले। बाइक सत्यवीर चल रहा थे और मान सिंह बैठे थे। सामने से रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस पर सत्यवीर बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए, लेकिन मान सिंह बस के पहिया के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय वहां से कांवड़िया निकल रहे थे। यह देख उन्होंने रोडवेज बस को घेर लिया। बस समेत खुद को घिरा देख चालक कूदकर भाग गया।
हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी भी पहुंचे गए। पुलिसकर्मियों ने मान सिंह को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार ने मृत घोषित कर दिया। मामूली रूप से घायल उनके बेटे सत्यवीर का प्राथमिक उपचार किया गया। मृतक के परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल आ गए।
घायल बेटे ने बताया कि पिता- पुत्र ईंट भट्ठा पर काम करते थे। ठेकेदार ने एडवांस रुपये देने के लिए अपने घर बुलाया था। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि रोडवेज बस कब्जे में ले ली गई है। उसके चालक के बारे जानकारी की जा रही है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
