बरेली जनमत। रोडवेज में संविदा चालकों की भर्ती के लिए नौ अप्रैल को बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे के पास स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो में संविदा पर 410 चालकों की भर्ती होनी है।
रोडवेज में संविदा चालक पद के के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। भर्ती के समय आवेदक की उम्र 23 साल छह माह और न्यूनतम लंबाई पांच फुट, तीन इंच होनी चाहिए। अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि जो ड्राइविंग लाइसेंस पर अंकित हो, वही शैक्षिक प्रमाणपत्रों व आधार कार्ड पर अंकित होनी चाहिए। भर्ती की तिथि से कम से कम दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ सभी प्रमाणपत्र स्वप्रमाणित व फोटो क्षेत्रीय कार्यशाला सेवा प्रबंधक कार्यालय निकट सेटेलाइट बस अड्डा में आठ अप्रैल तक जमा करने होंगे।