बदायूॅं जनमत। देर शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शहर के शेखूपुर रोड पर मोहल्ला नई सराय के निकट एक ई-रिक्शा पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपनी मां चांदनी और नानी राम जनी के साथ बाजार से लौट रहा था।
हादसे में बच्चे की मां चांदनी पत्नी राहुल और उसकी नानी राम जनी पत्नी मोर सिंह बाल-बाल बच गईं। घटना के बाद घायल बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा और उसके चालक को पकड़ लिया। शुरुआत में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया और शव अपने साथ अस्पताल से ले गए। लेकिन बाद में खुद शव लेकर थाने जा पहुंचे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें शव लेकर जिला अस्पताल ले जाने को कहा, जहां से कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम की बात कही है।
