बदायूॅं जनमत। बरेली हाईवे पर स्थित मालगांव फाटक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान निशांत साहू के रूप में हुई है। वह सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल के मोहल्ला गली तिलपुरा का रहने वाला था। निशांत के पिता का नाम सुरेश साहू है।
परिजनों के बताया कि निशांत बरेली में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। वह बरेली से लौट रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
