बदायूॅं जनमत। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित गांव सिरसा ठेर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। हेमराज के तीन वर्षीय बेटे दुष्यंत की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब दुष्यंत घर से कुछ दूर खेल रहा था। वह खेलते-खेलते गांव के बारातघर की छत पर चला गया। वहां झूलकर नीचे आई हाइटेंशन लाइन से वह टकरा गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने बच्चे को झुलसता देखा तो तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। गांव वालों का कहना है कि उन्होंने झूलती बिजली की लाइनों की शिकायत कई बार पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब भी हाइटेंशन लाइन झूलकर नीचे आई हुई है, जिससे और हादसों का खतरा बना हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।