बदायूॅं जनमत। बुधवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के नौशेरा स्तिथि पेट्रोल पम्प संत फिलिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (इ.वी) चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा व विशिष्ट अथिति विक्रय अधिकारी देवश्रुति बनर्जी एवं पेट्रोल पम्प के मालिक हरभजन सिंह मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान पेट्रोल पम्प मालिक हरभजन सिंह द्वारा मुख्य अथिति जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा का अभिवादन किया गया। जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी के कर कमलों द्वारा हाई पॉवर इ.वी चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की गई। यह इ.वी चार्जिंग स्टेशन जिले का सबसे पहला हाई पॉवर चार्जिंग स्टेशन है। 60 किलोवाट प्रति घंटे की क्षमता का चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहन को मिनटों में चार्ज कर देगा। साथ ही ग्राहकों के लिए इसकी पेमेंट की प्रक्रिया भी बहुत सरल है। एचपीसीएल द्वारा जिले के अन्य पेट्रोल पम्प पर भी इस तरह के हाई पॉवर इ.वी चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत एक से दो माह में की जाएगी।
