बदायूँ जनमत। शहर के लालपुल स्थित इनाया हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रॉमा सेंटर पर आज निःशुल्क कैम्प लगाया गया। कैंप में
डॉ रिज़वाना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ टींकू सिंह हड्डी जोड़ एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं डॉ मोहम्मद रिज़वान जनरल फिहजिशियन, डॉ रोहित सिंघल न्यूरो साइकेट्री, डॉ प्रेरित वर्मा (डेंटल सर्जन) ने 395 मरीज़ो को देखकर दवाई दी गई। इस कैंप के लगने से शहर व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मिली। साथ ही मरीज़ो को दवाई दी गई।
इनाया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डारेक्टर डॉ शबाब हुसैन उर्फ आशू ने बताया कि इनाया हॉस्पिटल सभी मरीज़ों के लिए हर समय खुला रहता है। जहां अनुभवी डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं।इनाया हॉस्पिटल गरीब मरीजों के इलाज के लिए व हॉस्पिटल में ECG, एक्स-रे, पैथोलॉजी, मेडिकल की सुविधा विशेष छूट दी जाती हैं।
