बदायूं में कबूतरबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव; 11 को जेल, 47 पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। कबूतरबाजी के कारण जिले के एक गांव में बवाल हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे से मारपीट, पथराव और तोड़फोड़ की गई। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 आरोपितों को जेल भेज दिया। प्राथमिकी में नामजद अन्य 36 आरोपितों की तलाश की जा रही है। हसीन कबूतरबाजी करता है। रविवार शाम उसका कबूतर पड़ोसी नन्हा की छत पर बैठ गया था।
आरोप है कि नन्हा ने कबूतर पकड़ लिया तो हसीन ने विरोध जताया। इसी बात पर दोनों पक्षों के कई लोग एकत्र हो गए। सभी ने एक दूसरे पर लाठी, डंडों से हमला किया, पत्थर फेंके। देर रात दारोगा नाहर सिंह की तहरीर पर दोनों पक्षों के 27 नामजद एवं 20 अज्ञात पर बलवा, मारपीट, पथराव आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। इसके अलावा, घायल साजिद ने हसीन, अलमियां, जाहिर, कमाल पर मारपीट की प्राथमिकी कराई।
दूसरे पक्ष के जहीर ने भी अफजाल, शमशुल, कमरुल और सगीर पर केस दर्ज कराया। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि हसीन, अरबाज, जहीर, मोहम्मद जहीम, मोहम्मद कैफ, शमीम, संजय, रईस, मुस्तफा, छोटे, कल्लू को एसडीएम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।       

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *