बदायूॅं जनमत। जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महादेव नगर से रविवार को एक परिवार कछला गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचा था। इस दौरान गंगा में स्नान करते समय चार किशोर डूबने लगे। मौके पर मौजूद गोताखोरों और दुकानदारों की मदद से तीन को सकुशल बचा लिया गया, जबकि एक किशोर समर 10 वर्ष पुत्र जितेंद्र कुमार गंगा में लापता हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएसी की टीम ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के फैसला गंगा घाट की है।
जानकारी के अनुसार, गंगा स्नान कर रहे किशोरों में समर पुत्र जितेंद्र कुमार, संजीव पुत्र जयंती, प्रियांशु पुत्र गिरीश और वंश पुत्र पवन शामिल थे। अचानक गहराई में चले जाने से सभी डूबने लगे। शोर मचने पर मौजूद लोगों ने तीन किशोरों को तो बचा लिया, लेकिन समर का कुछ पता नहीं चला। समर की तलाश में पुलिस और पीएसी की गोताखोर टीम जुटी हुई है। गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। लापता किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही समर को तलाशने की कोशिश की जा रही है।