बदायूॅं जनमत। लोकसभा चुनाव में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन, भाजपा और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में जंग छिड़ गई है। दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा ली। जिसमें दोनों अधिवक्ताओं ने लिखित में दस रुपए के स्टांप पर अनुबंध भी किया है। जिसमें दो अधिवक्ता गवाह भी बने हैं। बदायूं लोकसभा सीट पर लगी ये शर्त खूब चर्चाएं बटोर रही है। अब इन दोनों अधिवक्ताओं को 4 जून का इंतजार है।
उझानी कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ले के रहने वाले दिवाकर वर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ टिल्लन वर्मा अधिवक्ता हैं और वह कचहरी में वकालत करते हैं। साथ ही वह भाजपा के समर्थक हैं। वहीं उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामालदेव गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल पुत्र कल्यान सिंह भी कचहरी में वकालत करते हैं, वह समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। दोनों अधिवक्ताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर बहस छिड़ गई। जिसके चलते दोनों अधिवक्ताओं ने दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा डाली।