बदायूं में डिप्टी सीएम की सभा में हेलीकॉप्टर के नाम पर जुटाई भीड़, फिर भी कुर्सियां रहीं खाली

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत‌। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल रविवार शाम से चुनाव प्रचार बंद होने वाला है। इससे पहले सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाने में जुटे हैं। आज शनिवार को एक तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सभा थी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने बदायूं के उसहैत क्षेत्र में आए थे।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आंवला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के लिए उसहैत के कटरा सआदतगंज और कादरचौक में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां हेलीकॉप्टर के लिए दो दिन से हेलीपैड तैयार हो रहा था। आस-पास के ग्रामीण सभा में हेलीकॉप्टर ही देखने आए थे। जो अंत समय तक हेलीपैड पर ही मौजूद रहे। सभाओं में हेलीकॉप्टर के नाम पर भीड़ जुटाना कोई नया काम नहीं है। 2012 से पहले जब उसहैत विधानसभा थी तब भी अक्सर विभिन्न पार्टियों के नेता इसी पैंतरे का इस्तेमाल करते थे।
डिप्टी सीएम की सभा में खास बात यह थी कि जब वह सभा को संबोधित कर रहे थे काफी संख्या में कुर्सियां खाली पड़ीं रहीं। अधिकतर लोग हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के इंतजार में थे। जब मंच से ऐलान हुआ कि हेलीकॉप्टर खराब हो गया है और डिप्टी सीएम कार के माध्यम से कटरा पहुंच रहे हैं तब आस-पास के ग्रामीण सभा से उखड़ गये और अपने-अपने गांव की ओर चले गए। वहीं सभा में खाली कुर्सियां चर्चाओं का सबब बन गईं।

मंच पर छाया रहा कटरा काण्ड का मुद्दा…

कटरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सभा में उनके आने से पहले कई नेताओं ने मंच पर अपने अपने संबोधन में कटरा काण्ड को दोहराया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ऐसे जघन्य अपराध अंजाम दिए जाते थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी 2014 में सपा सरकार में हुए कटरा काण्ड का जिक्र किया। यहां बता दें कि उस समय आंवला से भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ही थे‌।         कटरा में सभा स्थल के पास बना हेलीपैड ।    सभा में खाली पड़ीं कुर्सियां: जनमत एक्सप्रेस।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *