किसकी गलती से मौत के मुंह में समाए छात्र: अब तक पांच की मौत, देखें मृतकों और घायलों के सूची

उत्तर प्रदेश

बदायूॅं जनमत। आज सोमवार सुबह करीब आठ बजे उसावां थाना क्षेत्र में नवीगंज के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों का दिल झकझोर दिया, जिसने भी हादसे की खबर सुनी वो स्तब्ध रह गया। यहां स्कूल बस और वैन की टक्कर होने से चार छात्रों समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में स्कूल बस चालक और उसका बेटा भी शामिल है।
हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर इधर-उधर लहूलुहान पड़े बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। कई बच्चे वैन और बस में दर्द से कराह रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। कई घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है।

मृतकों के नाम…

बस ड्राइवर ओमेंद्र निवासी गांव लभारी,
कौशल्या पुत्री हरवंश निवासी नवीगंज, उसावां
प्रदीप पुत्र मदनलाल निवासी ग्येतिया, हजरतपुर
खुशी पुत्री प्रदीप निवासी ममोरा, हजरतपुर
हर्षित पुत्र ओमेंद्र निवासी निवासी गांव लभारी,

घायल छात्र के नाम….

कौशल (12)
पारुल (08)
रूद्र प्रताप (05)
अरुण कुमार (12)
आयुष (07) पुत्र महेश गुप्ता
प्रांशी (06) पुत्री मदन पाल ग्योती
इंद्रजीत (08) पुत्र जगपाल ग्योती
भाग्यश्री (10) पुत्री जगपाल ग्योती
सर्वज्ञ शर्मा (04) पुत्र रोहित शर्मा   

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *