बदायूॅं जनमत। उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम किशनी खेड़ा में पुलिस पर हमला करने वाले 23 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें से 09 को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बताया कि कटरासआदतगंज चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार को आवेदक धीरेन्द्र उर्फ कल्लू द्वारा दिए गए जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण को अग्रिम थाना दिवस में थाना स्थानीय पर पहुंचे की कहने गए थे। जिस पर आरोपियों ने एक राय होकर घातक हथियार व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल पड़े मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण…
मंगलवार को समय 01 बजे मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम खेड़ा किशनी में आवेदक धीरेन्द्र उर्फ कल्लू द्वारा दिये गये जमीन सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्र को लेकर गांव पहुंचा था। वहीं आरोपियों ने मुख्य आरक्षी को घर में बंधक बनाकर एक राय होकर घातक हथियार व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सूचना पर दरोगा प्रदीप कुमार राघव मोटर साइकिल का हूटर बजाते हुए मौके पर पहुंचे, जिससे अब्दुल के घर से काफी लोग निकलकर खेतों की तरफ भाग निकले। घर में घायल पड़े हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद थाना उसहैत पर मु0अ0सं0 -55/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/352/127(2)/109/115(2)/118(1)/121(1)/132/3(5) B.N.S. 2023 व 7 C L Act बनाम बनाम 1. अब्दुल पुत्र इबरार 2. मिसकीना पत्नी अब्दुल , 3. जफरूद्दीन पुत्र इबरार, 4. नसरूद्दीन, 5. नाटू, 6. ताजूद्दीन, 7. मुकसाद पुत्र गण डाल उर्फ रिषीपाल , 8. आदिल पुत्र राजू , 9. बिट्टो पत्नी नियाज खाँ, 10. जुबैदा पत्नी साबूद्दीन, 11. रूखसाना पत्नी डाल उर्फ रिषीपाल, 12. मीना पत्नी समीर, 13. समीना पत्नी आश मौहम्मद, 14. नफीसा पत्नी इबरार, 15. रूबी पुत्री लालमियाँ, 16. जाबुल पुत्र नियाज खाँ, 17. महरूल निशा पत्नी नसरूद्दीन, 18. सिराजुद्दीन, 19. सुनील पुत्र गण लालमियाँ, 20. जहीर पुत्र आलम शेर, 21. मियाशेर पुत्र जबर शेर, 22. कमरूद्दीन पुत्र बजीर, 23. इबरार पुत्र नामालूम नि0गण ग्राम किशनी खेड़ा थाना उसहैत व 10 – 15 व्यक्ति एवं महिलाए नाम पता अज्ञात के विरूद्ध उप निरीक्षक प्रदीप कुमार राघव चौकी कटरा सहादतगंज, थाना उसहैत द्वारा पंजीकृत कराया गया। जिस पर विवेचक उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस टीम लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त (03 पुरूष) 1. कमरूद्दीन पुत्र बजीर 2. मियांशेर पुत्र जबर शेर निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत 3. जहीर पुत्र आलम शेर निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना उसहैत तथा 06 अभियुक्त महिला 1. बिट्टो पत्नी नियाज खाँ 2. जुबैदा पत्नी साबूद्दीन 3.रूखसाना पत्नी डाल उर्फ रिषीपाल 4. मीना पत्नी सामीर 5. समीना पत्नी आश मौहम्मद 6. रूबी पुत्री लालमियाँ निवासीगण ग्राम किशनी खेडा थाना उसहैत को बुधवार को खिरिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये लाठी डण्डों व हसिया बरामद कर जेल भेजा गया।
थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…
1. उ0नि0 सुनील कुमार थाना उसहैत,
2. हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना उसहैत,
3. कांस्टेबल संदीप नागर थाना उसहैत,
4. विकास कुमार थाना उसहैत,5
5. हे0का धर्मेन्द्र कुमार थाना उसहैत,
6. म0क मनीषा चौधरी थाना उसहैत,
7. म0का पूजा थाना उसहैत,
8. म0का0 बबली थाना उसहैत,
9. म0का0 लक्ष्मी थाना उसहैत,