बदायूॅं जनमत। जिले में एक सिपाही से कुछ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावरों ने साथ में मौजूद होमगार्ड को भी घेरा था लेकिन वो किसी तरह बचकर भाग निकला। होमगार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसहैत थाना क्षेत्र की कटरासआदतगंज चौकी क्षेत्र के गांव खेड़ा किशनी में मंगलवार दोपहर चौकी पुलिस पहुंची। वहां दो पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। चौकी पर तैनात सिपाही ब्रजेश सिंह अपने साथ एक होमगार्ड को लेकर गांव पहुंचा और दोनों पक्षों को थाने आने को कहा। साथ ही अब्दुल से कहा कि जमीन पर उपले न थोपे और उन्हें कल तक हटा लें। जमीन अब्दुल के घर से तकरीबन तीन सौ मीटर दूर है। वहां से लौटते वक्त सिपाही दोबारा अब्दुल के घर पहुंचा और उपले निर्धारित समय में हटाने को कहा। इसी दौरान अब्दुल समेत उसके परिवार के सदस्यों और समर्थकों और सिपाही व होमगार्ड के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। होमगार्ड तो किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला लेकिन सिपाही को भीड़ ने घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया।
होमगार्ड ने वहां से भागते हुए यूपी 112 समेत थाना व चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद गांव में पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां मेडिकोलीगल कराने के बाद प्राथमिक इलाज कराया गया है।
एसएचओ उसहैत विक्रम सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल कराया गया है। सिपाही के हमलावरों की गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
