बदायूँ जनमत। बिसौली कोतवाली पुलिस ने गांव दबतोरी के लक्ष्मीपुर तिराहे से नौ किलोग्राम डोडा चूर्ण के साथ सहसवान के एक तस्कर को दबोच लिया। सहसवान कस्बे के मोहल्ला पठानटोला निवासी हैंडील उर्फ शादाब पुत्र अब्दुल सलाम को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसआई वारिश खान ने बताया कि शादाब पर वाराणसी के थाना रामनगर, सहसवान, उघैती व सम्भल जनपद के थाना धनारी में हत्या के प्रयास, गौवध निवारण अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
