मुस्लिम पी.जी. कॉलेज में समाज कार्य विभाग के छात्र-छत्राओं मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षा

बदायूँ जनमत। शिक्षक दिवस के मौके पर मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला में समाज कार्य विभाग द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। आपको बता दें एम.एस.डब्ल्यू विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव ने कहा कि एक घर को मजबूती और स्थिरता तभी मिलती है जब उसकी नींव मजबूत हो। उसी प्रकार कोई छात्र या शख्स अपने जीवन में सफल तभी होता है जब उसके पास उसके गुरुओं का आशीर्वाद और साथ हो। जीवन गुरु का साथ होना ही आपको अर्जुन की भांति लक्ष्यभेदी बना सकता है। गुरु अपने शिष्यों को जीवन को आकार देते हैं। जिस प्रकार खाली कच्ची मिट्टी को कुम्हार आकार देकर उससे सुंदर वस्तुएं बनाता है और उस मिट्टी की कीमत कई गुणा ज्यादा तक बढ़ जाती है।
मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला के MSW विभाग के छात्र छात्राएं प्रत्येक आयोजन के मौके पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। आज उसी तरह छात्र छात्राओं ने अपने अध्यापकों को संप्रेम भेट दी, वहीं अध्यापकों ने उनके उज़्ज़्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। उधर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोशन परवीन, मौलाना मुशर्रफ, डॉ.राकेश कुमार, भारतेन्दु मोहन, मुहम्मद सलीम, राशिद खान, मुहम्मद फैसल व बड़े बाबू अतहर खान, सेविका नानी आदि ने अपने विचारों से इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला। एवं विभाग के छात्र-छात्रा में वरिष्ठ छात्रा अनु कुमारी व वारिस पठान ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
सिमरन, अनस, हुमायूं, हुदा खान, रुकय्या खान, रफत खान, नदीम खान, मिन्हाज खान, इंतसाब, शाहिद खान, उज़ैर.खान, अदीब खान, नदीम खान आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *