ब्लूमिंगडेल स्कूल के बच्चों ने मनाली में किया शैक्षिक भ्रमण, एतिहासिक स्थानों का आनंद लिया

शिक्षा

बदायूॅं जनमत‌। ब्लूमिंगडेल स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के लिए ‘मनाली’ ले जाया गया। जहां बच्चों ने नैसर्गिक व प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाया। सभी छात्र-छात्राओं ने रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग, अटल टनल, सिसु वैली आदि से नजदीक से देखा। इस अविस्मरणीय यात्रा पर बच्चों में अत्यंत ही हर्ष व उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने प्रकृति को समीप से निहारते हुए इन अद्भुत दृश्यों को अपने मानस-पटल पर अंकित करने का प्रयास किया। उन्होंने वहां पर कैम्पिंग, बोर्न फायर, हिमाचली नृत्य आदि का भी आनंद लिया एवं देश के इतिहास को जानने का अद्भुत प्रयास किया। इतना ही नहीं विद्यार्थियों ने मनाली के प्रसिद्ध मॉल रोड पर जाकर वहां के बाजार व वस्तुओं को निहारते हुए अपने मनपसंद वस्तुओं को खरीदा।
स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में अनेक ऐसी भावनाएं विकसित होती है जो भविष्य में उनके जीवन को सफल बनाने मे सहायक होती हैं। प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की प्राकृतिक छटा, पहाड़, नदियों, वहां की संस्कृति जीवन शैली से परिचित कराते हुए उनका बौद्विक व मानसिक विकास के साथ-साथ सौहार्द्र, एकता, परस्पर वैचारिक समता आदि की भावना विकसित करना है। यात्रा में मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, अजय शर्मा, तेजेन्द्र सोलंकी, कमलेश्वर, तरंग रस्तोगी, राहुल माहेश्वरी, उत्कर्ष सक्सेना, नीरजा शर्मा, प्रतिमा शर्मा, शिल्पी शर्मा आदि के नेतृत्व में हुई।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *